5 अप्रैल तक का जानिए अपना राशिफल?

30 मार्च से 5 अप्रैल क्या कहते हैं आपके सितारे, सफलता के टोटके?

धनु राशि - रवि-सोमवार तक घर में निकटवर्ती लोगों से मतभेद, अशांति, महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध, अवांछित परिस्थिति का सामना संभव, इस दौरान जल का सेवन ज्यादा करें और सफेद वस्त्र का प्रयोग करें. मंगल-बुधवार के दिन अपनी गलतियों को सुधारने की अवसर, पूर्वानुमान संबंधी में नुकसान, मित्र/संबंधी से मुलाकात, थोड़ा विशेष और ईमानदार प्रयास से मान-सम्मान में वृद्धि, वृहस्पतिवार से शनिवार का समय स्वास्थ्य एवं घरेलू सुख-सामग्री की मरम्मत पर खर्च, विवादित कार्य में सफलता, विरोधी के मुकाबले आप ज्यादा प्रभावी.

 
 
Don't Miss